रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 अक्टूबर 2021 : सासाराम। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवें चरण की मतगणना में एक बार फिर नए चेहरों का जलवा देखने को मिला। जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति के प्रांगण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य निर्वाचन आयोग एवं कोविड दिशानिर्देशों के अनुरूप मतों की गिनती सीसीटीवी कैमरे की नजर में की गई। इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारी मतगणना कक्ष सहित पूरे मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करते रहे। जिले के अकोढीगोला एवं विक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 23 पंचायतों के लिए हुए मतदान की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम तक जारी रही। इस दौरान पंचायतवार विभिन्न पदों की मतगणना कई चरणों में संपन्न हुई तथा बारी-बारी से चरणवार परिणाम जारी होते रहे। खबर लिखे जाने तक अकोढीगोला प्रखंड के तेतराढ पंचायत से मुखिया पद पर धर्मेंद्र चौधरी, बलिगांव पंचायत से मुखिया पद पर पूनम देवी, विक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत कुसुमहरा पंचायत से मुखिया पद पर रेखा सिंह, नोनहर पंचायत से मुखिया पद पर आभा कुमारी, अकोढीगोला प्रखंड अंतर्गत बिसैनीकला पंचायत से मुखिया पद पर प्रेमा देवी, बाघाखोह पंचायत से मुखिया पद पर रामप्रवेश सिंह, पकड़िया पंचायत से मुखिया पद पर मोहम्मद परवेज आलम, बरूडा पंचायत से मुखिया पद पर मुन्ना राम, मुडियार पंचायत से मुखिया पद पर विरेन्द्र तिवारी, बाराडीह पंचायत से मुखिया पद पर सुनीता देवी आदि ने अपना-अपना जलवा बिखेरा है। हालांकि शेष पंचायतों के परिणाम अभी आने बाकी है तथा मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ विजयी प्रत्याशियों का फूल माला से स्वागत करने के लिए उत्साहित दिखी। वहीं देखना दिलचस्प है कि पंचायत चुनाव के अबतक सभी चरणों के परिणामों में नए-नए चेहरे जीतकर सामने आ रहे हैं। जिससे बाकी चरणों के मतदान में पुराने दिग्गजों के लिए अपनी साख बचाने की चुनौती मुश्किल दिखाई पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network