रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : दिनारा : भानस ओपी क्षेत्र के धवनियां गांव से बुधवार की रात दरवाजे पर बंधी दो भैंस चोर खोल ले गए।सुबह इसकी भनक लगने के बाद पशुपालक द्वारा अपने गांव के आसपास के गांवों में अपने स्तर से काफी खोजबीन की,लेकिन भैंस का सुराग नहीं लग पाया। बताते चलें कि धवनियां निवासी जवाहर पासवान पिता स्व०सुखारी पासवान ने बीती रात अपने दरवाजे पर प्रतिदिन की भांति भैंस बांध कर,भोजन करने के बाद सोने चले गए।सुबह में परिजनों की नींद खुली तो उनके होश उड़ गए।जवाहर पासवान के दरवाजे से दो भैंस गायब थी। इसके बाद वह भैंस की तलाश में जुट गए,लेकिन कुछ पता नहीं चला।इस मामले में पीड़ित पशुपालक ने कहा कि पुलिस को सूचना देने के साथ-साथ आवेदन के माध्यम से अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।इस सम्बन्ध में ओपी प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि भैंस चोरी को लेकर आवेदन मिला है।मामले की छानबीन की जा रही है।जल्द ही आवश्यक कार्रवाई कर दी जाएगी।


