रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 जून 2021 : सासाराम : जिलेभर में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस दौरान अधिकारी से लेकर आमलोगों तक पौधे लगाए. इस क्रम में उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद ने पौधारोपण किए. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है. पेड़ पौधे की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इसलिए हर नागरिक को इसके प्रति जागरूक रहने की जरूरत है. इसी क्रम में जिले की स्वच्छता आईकॉन डॉ. मधु उपाध्याय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पौधारोपण किया. शहर के शांति प्रसाद जैन कॉलेज तथा उसके आसपास कई फलदार पौधे लगाए गए. इस दौरान उप प्रमुख ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया. उन्होंने कोरोना काल में हरियाली के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के कर्मियों के साथ वृक्षों में रक्षा सूत्र बांध वनरक्षक की शपथ ली गई.
