रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 जून 2021 : करह्गर। करह्गर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में बुधवार की रात एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । बताया जाता है कि डुमरा निवासी विक्रमा पासवान का 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु पासवान ने पारिवारिक कारणों से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया ।
थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि डुमरा निवासी विक्रमा पासवान का 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु पासवान रात में गर्दन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
