हरी झंडी दिखा किसानों को रवाना करते डीएम
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर में आयोजित दो दिवसिय कृषि मेला के परिभ्रमण के लिए जिले से 146 किसानों को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने शनिवार को हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के परियोजना निदेशक संजय नाथ तिवारी ने बताया कि सबौर में 20 से 22 फरवरी तक किसान मेले का आयोजन किया गया है। जिसमे तकनीकी आधारित खेती के लिए युवाओं का सश्क्तीकरण से संबंधित आयोजित किसान मेले के परिभ्रमण के लिए किसानों को भेजा गया है। जिससे जिले के किसान विभिन्न प्रकार की खेती के प्रती जागरूक होंगे। साथ ही खेती के लिए प्रेरित होगे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक अनुमंडल से अधिकतम 50 किसानों का चयन किया गया है।

