नटवार-बिक्रमगंज पथ पर पेड़ों की डालियों को हटाते जेसीबी

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । खेतों में पराली नहीं जलाये जाने के निर्देश के बाद भी बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में पराली जलाने की सिलसिला जारी है । उधर विभागीय अधिकारी भी खामोश होकर तामाशा देख रहे है । गुरूवार को प्रखंड के मैधरा गांव के बधार में पराली जलाये जाने के कारण बिक्रमगंज-नटवार पथ पर आधा दर्जन हरे वृक्ष में आग पकड़ लिया । जलने से कई पेड़ बीच सड़क पर गिर गये। जिससे सड़क जाम हो गया । लगभग दो घंटो आवागमन बाधित रहा । स्थानीय प्रशासन के द्वारा जेसीबी की सहायता से पेड़ की डालियों को सड़क से हटाया गया । उसके बाद आवागमन बहाल हो सका । आपपास के खेतों में लगे गेहूं के फसल में भी आग पकड़ लिया । जिससे दो बीघा के गेहूं के फसल जल गये । सूचना के बाद घटना स्थल पर अग्निशमन दल पहुंचकर किसी तरह से आग पर काबू पाया । यदि अग्निशमन दल समय पर नहीं आते तो एक बड़ी हादसा हो सकती थी। बताया जाता है कि घटना स्थल के पास ही कई खपरैल घर और झोपड़ी थी । जिसमें आग पकड़ने के बाद पूरा गांव आग के चपेट में आ सकता था । अग्निशम पदाधिकारी प्रेमचंद राम ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई आग लगी की अधिकतर घटना पराली जलाने में हुई है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network