रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2021 : डालमियानगर : कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है । इस लड़ाई में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो पीड़ित हताश और निराश लोगों के साथ अस्पताल से लेकर शमशान तक मजबूती के साथ खड़े हैं । यह बात उनको नागवार गुजरी है जो राज्य की करोड़ों लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है औऱ अपने नाकामी को छुपाने के लिए पप्पू यादव के खिलाफ गया में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है जो सिस्टम की विफलता का सूचक है ।
उक्त बातें डेहरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर कुमार ने बयान जारी करके कहा है । समीर कुमार ने बताया कि पप्पू यादव इस तरह की दमनात्मक कार्रवाई से अपने इरादे को बदलने वालों में से नहीं है । अगर जरूरतमंदों की मदद करना और व्यवस्था की नाकामी को उजागर करना अपराध है तो ऐसा अपराध पप्पू यादव करते रहेंगे । रही बात डीएम द्वारा कार्रवाई करने की तो वो इसके लिए स्वतंत्र है ।


