रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 सितम्बर 2021 : पटना। निगरानी ब्यूरो ने आज पटना में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर के सदाकत आश्रम के समीप नित्यानंद अपार्टमेंट के फ्लैट में छापेमारी की । पटना के गुलजारबाग डिवीजन के कार्यपालक अभियंंता कौन्तेय कुमार के आवास पर रेड में 15.50 लाख रुपए नकद के अलावा कई फ्लैट के कागजात मिले हैं। वहीं आधा किलो सोना व एक चांदी के गहने बरामद हुए हैं. इसके अलावे 8 बैंक पासबुक व जमीन-फ्लैट के कई कागजात भी मिले हैं. 36 लाख रुपए के निवेश से संबंधित 31 बीमा पॉलसी के दस्तावेज मिले हैं ।
