जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए गए संवाददाता

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 दिसंबर 2021 : सासाराम। पंचायत आम निर्वाचन 2021 एवं वैश्विक महामारी के खिलाफ जारी जंग के सफल क्रियान्वयन में जिला प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को लेकर मंगलवार को रोहतास जिला प्रशासन ने जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं संचालन जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि वैश्विक महामारी काल हो या पंचायत आम निर्वाचन हर समय पत्रकारों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर समाज की विभिन्न खबरों एवं ज्वलंत मुद्दों को हम तक पहुंचाया है। लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में आप सभी के सहयोग के बिना पंचायत चुनाव जैसे कठिन चुनौती को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना नामुमकिन था तथा आपके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वहीं पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि आप सभी समाज में घट रही विभिन्न घटनाओं को समय-समय पर प्रमुखता से प्रकाशित कर समाज को राह दिखाने का कार्य पूरी इमानदारी से करते हैं। इसलिए समाज व राष्ट्र हित में पत्रकारो का उत्त्साहवर्धन बेहद ज़रूरी है। आपके द्वारा हर वक्त जिला प्रशासन के अच्छे कदम की सराहना के साथ-साथ उनकी कमियों से भी अवगत कराया गया है। जिसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन ने सभी पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए अपना आभार भी प्रकट किया। मौके पर उप विकास आयुक्त सह नगर आयुक्त शेखर आनंद, बिक्रमगंज एसडीएम प्रियंका रानी, डेहरी एसडीएम समीर सौरभ सहित विभिन्न समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रमुख व संवाददाता मौजूद रहे।

https://youtu.be/FU7h7zL-wPM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network