घटना के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रही जख्मी जीविका कर्मी
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज(रोहतास) । प्रखंड क्षेत्र के शिवपुर गांव में शुक्रवार को एक विचलित करने वाली घटना सामने आयी। जिसमें एक पति ने ही अपनी पत्नी की जान से मारने का प्रयास किया। जिस घटना में उसकी पत्नी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर गांव निवासी सचिदानंद तिवारी की 40 वर्षीय पुत्री प्रतीक्षा कुमारी की शादी दावथ थाना क्षेत्र के पटखवलिया गांव निवासी पुनपुन पाठक के साथ लगभग 8 वर्ष पूर्व हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ वर्ष बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। जिसको लेकर प्रतीक्षा कुमारी अपने मायके में दो पुत्री और एक पुत्र के साथ रहते हुए जीविका विभाग में कार्य करती है। जिस कारण वह अपने ससुराल न रहकर मायके रह रही थी। जो इसके पति को नही भा रहा था। जख्मी युवती का पति अक्सर उसके मायके शिवपुर आकर उसके परिवार के समक्ष गाली गलौज करता था। जिसका विरुद्ध करने पर वह उसे मारने की धमकी देता रहता था। जिसको लेकर शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे प्रतीक्षा का पति पुनपुन पाठक उसके मायके शिवपुर गांव पहुंच उससे तू तू में में करते हुए पहले से ही मारने की रणनीति तैयार कर अपने साथ में धारदार गड़ासा से लगातार वार कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने की कोशिश कर फरार हो गया। जिस घटना से जख्मी युवती को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंहा वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। जबकि इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना मामलें में पीड़ित युवती की परिजनों द्वारा स्थानीय थाना में जान से मारने की प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। जिस आरोपी की गिरफ्तार के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।


