रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अप्रैल 2021 : सासाराम। कोचिंग संचालकों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा छात्रों को उकसाकर शहर में तोड़फोड़, पत्थरबाजी, व आगजनी की घटना को अंजाम देना निंदनीय है। उक्त बातें वरिष्ठ समाजसेवी एवं लोजपा नेता राजेंद्र पासवान ने सोमवार को नई गाइडलाइन से नाराज छात्रों के उग्र प्रदर्शन के पश्चात कही। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना, पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी करना एवं आम लोगों को परेशान करना किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता। इस पूरी दुखद घटना के पीछे समाज के असामाजिक तत्वों की बड़ी भूमिका है। जिनके विरुद्ध जिला प्रशासन को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।


