रोहतास में पति पत्नी मौत का मामला जंगल की आग की तरह फैल गई है।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 मई 2021 : बंजारी : घटना रोहतास थाना क्षेत्र के बंजारी की बताई जा रही है. मृतकों में 30 वर्षीय पूरन भुइयां और उसकी 25 वर्षीय पत्नी चिंता देवी शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया किपूरन भुईयां और उसकी पत्नी चिंता देवी के बीच रविवार रात झगड़ा हुआ था। झगड़े की आवाज उनलोगों ने भी सुनी थी. इसके बाद क्या हुआ पता नहीं. बताया जाता है कि झगड़े के बाद गुस्से में पूरन ने पहले गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। उसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नीदिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे।
थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस मौत की घटना की जाँच कर रही है। जाँच के बाद सही तथ्य का पता चल पाएगा। पुलिस शव को क़ब्ज़े में के कर पोस्ट मार्टम के सदर अस्पताल भेज दी है।


