आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 फरवरी 2022 : मढौरा /सारण : प्रखंड क्षेत्र के पटेढ़ी जलाल में रविवार की रात छह की संख्या में पहुंचे नकाबपोश डकैतों ने हथियार के बल पर जमकर लूटपाट की . डकैतों ने घर के छत से सिढ़ी के सहारे घर के अंदर पहुंचे और हथियार के बल पर महिलाओं और पुरुषों को बंधक बना लिया.फिर घर के अलमीरा एवं बक्से से महिलाओं के करीब 15 थान गहने और नगद दस हजार रुपये लूट लिये.लूट की घटना के दौरान एक युवती के विरोध करने पर डर बनाने के लिए डकैतों ने फायर भी किया जो घर के दीवाल पर लगी .घर की एक युवती ने विरोध किया तो कट्टा दिखा डरा दिया. फिर डकैत आराम से गहने और रुपए ले उड़े .पीड़ीत परिवार मालिक पटेढ़ी जलाल निवासी लालू प्रसाद यादव बताये गये हैं.सूचना पर देर रात पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक डकैत फरार हो चूके थे.घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु कर दी है.घर के बाहर से छत और सिढ़ी के सहारे भीतर पहुंचे डकैतों ने घर में घुसते ही घर की महिला और पुरुष को अपने कब्जे में ले लिया . डकैतों ने डर और दहशत के लिए एक फायर भी किया जो घर के दीवाल से टकराई । घर के परिजन बताओ कि इस दौरान छोटे बच्चे रोने लगे तो डकैतों ने उन्हें भी धमकाया. घटना को लेकर गृहस्वामी पटेढ़ी जलाल निवासी लालू प्रसाद यादव ने स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन दिया है.
