
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 जुलाई 2023 : डेहरी ऑन सोन । जिले के बघेला थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश चंदौली जिले के रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया से ₹50000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि गत 11 दिसंबर 2021 को बघेला थाना क्षेत्र के कृष्ण बिहारी उपाध्याय की अपराध कर्मियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपराधियों की गिरफ्तारी के छापामारी के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बघेला थाना पुलिस ने उक्त घटना में ₹ 50,000 के इनामी अपराधी मुन्ना सिंह उर्फ बशिष्ठ सिंह ग्राम सियांवक थाना बघेला को चंदौली उत्तर प्रदेश जिला के रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया से धर दबोचा। उन्होंने बताया कि इस कांड में पूर्व में एक अभियुक्त राजेश कुमार ग्राम सियांवक थाना बघेला के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है तथा एक अपराधी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है ।

एसपी ने बताया कि इस कांड में फरार तीन अन्य अभियुक्तों अजीत सिंह, नागा सिंह तथा रघुनंदन कुमार तीनों ग्राम सियांवक थाना बघेला की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापामारी कर रही है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त बघेला थाना के 3 कांडों में वांछित था।
