पोषाहार पर लाखों खर्च फिर भी बच्चे वंचित ।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। नौनिहालों को कुपोषण से बचाने के लिए खर्च होने वाले लाखों रुपए विभाग खर्च कर रहा है मगर अधिकतर बच्चे इससे वंचित है अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्रों पर कागज पर ही पोषाहार बांट रहा है बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए केंद्रों पर पोषाहार देने का प्रावधान है बेहतर स्वास्थ्य को लेकर हर दिन का अलग-अलग में मेन्यू तैयार किया गया है इस पर लाखों रुपए खर्च भी हो रहे हैं मगर पोषाहार कागजों तक ही सिमट कर रह गया है गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पौष्टिक आहार देने के नाम पर भी काफी धन खर्च हो रहा है मगर वह भी इससे वंचित है विडंबना यह है कि इसमें कई महिला पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ की जांच में ऑल इज वेल होता है नोखा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र इस मामले में शुरू से चर्चा में है किंतु नीचे से ऊपर तक अधिकारियों की चुप्पी से इसमें सुधार नहीं हो पा रहा है कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई जांच में कई केंद्र बंद पाए गए थे कई केंद्रों पर बच्चे नदारद थे इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई नियमित पोषाहार को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों की लगातार जांच कराई जाय तो खामिया दिखाई देने लगेगी।
