रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 नवम्बर 2021 : नोखा। प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन बुधवार को संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों की हार जीत की चर्चा क्षेत्र के प्राय: चौक चौराहे पर जारी है। कौन बनेगा मुखिया, कौन होगा सरपंच और कौन जीतेगा समिति, वार्ड और पंच में इसकी चर्चा जोर शोर से जारी है। इन सभी की हार जीत पर अगर, मगर, लेकिन, परन्तु, किन्तु के बीच प्रखंड के 13 पंचायतों के सभी 184 वार्डो में तीब्र गति पर जारी है। पर इसका निर्णय के बारे में पुरूषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं के रूझान पर बिशेष चर्चा जारी है। चूंकि पुरूषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ली है। इसलिए उम्मीदवारों के हार जीत का आकलन भी महिला मतदाताओं के मतदान की दिशा पर ही बिशेष रूप से निर्भर करेगा। प्रखंड में कुल हुए 66.02 प्रतिशत मतदान में पुरूष मतदाताताओं के वोटिंग का प्रतिशत 54.551 रहा। जबकि महिलाओं ने अपना दबदबा कायम करते हुए 69.373 प्रतिशत मतदान किया। यानी पुरूषों की अपेक्षा 14.822 प्रतिशत महिलाओं ने अधिक मतदान किया। इसलिए इस बात की सर्वत्र चर्चा जारी है कि महिला मतदाता का रूख पंचायत के जिस उम्मीदवार के पक्ष में ज्यादा जायगा विजय श्री का माला उसी के गले में होगी। परन्तु महिला मतदाताओं की चुप्पी ने तो अभी उम्मीदवारों की धड़कन बढ़ा रखी है वैसे मतगणना भी 13 और 14 नवम्बर को ही होना है। इस बार ज्यादे दिन तक उम्मीदवारों की बैचैनी रहेगी। जब तक चर्चाओं का दौर निर्णायक स्थित में पहुंचने को होगा तब तक मतगणना होकर परिणाम भी सामने आ ही जायगा।
