रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । पूर्व विधायक राजेश्वर राज के आवास पर काराकाट विधान सभा की बैठक में भाग लेने पहुंचे शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ० मनीष रंजन ने कहा कि पंचायती चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपनी भूमिका निभाएगी । पार्टी कार्यकर्ता इसके लिए अपनी तैयारी करें । साथ ही साथ डॉ० रंजन ने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता आपस में एकरूपता बनाकर किसी एक उम्मीदवार को अपना प्रत्याशी माने । तभी जाकर पंचायत चुनाव में अपनी पार्टी की भूमिका सफल हो पाएगी । उन्होंने कहा कि इसलिए पार्टी के नेताओं का आदेश प्राप्त होना जरूरी है । बैठक में काराकाट विधानसभा अन्तर्गत सभी प्रखंड अध्यक्ष , विधानसभा प्रभारी आदी मौजूद थे ।


