रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 अगस्त 2021 : नोखा। प्रखंड में चुनाव कोषांग गठित होने के साथ चुनाव में लगे सभी कर्मियों ने अपना अपना कार्य तेज कर दिया है। जिसमें सामग्री कोषांग में सहकारिता पदाधिकारी गान्धारी प्रसाद के नेतृत्व में सुनील राम, शारदा सिंह, अन्तु गुप्ता, रामप्रवेश पाण्डेय, राजाराम, सुधीर कुमार, आरती देवी, दुर्गेश्वरी देवी, हरदीप सिंह द्वारिका प्रसाद को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। तथा वाहन कोषांग में सहकारिता पदाधिकारी गोविंद प्रसाद के देखरेख में समीम अंसारी, हरीश कुमार पांडेय, हरिओम पांडेय, चितरंजन कुमार, संजय सिंह, कुंदन श्री, संतोष कुमार, को जिम्मेवारी दी गई हैं। जबकि प्रशिक्षण कोषांग में बाल विकास पदाधिकारी आशा कुमारी को जिम्मेवारी दी गई हैं जिसमें नुत्तन कुमार, सरफराज अली,मोहम्मद मोख्तार अंसारी, संतु लाल,। कार्मिक कोषांग में बीपीआरओ अमर पासवान के देख रेख में मुर्तुजा अली,निर्मला कुमारी, सुनील कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, मंगल राम,पुष्पा देवी, संजय कुमार चौधरी, सैयद महमूद हसन को जिम्मेवारी दी गई हैं। सभी कोषांगों में 145 लोगों की प्रतिनियुक्ति किया गया है। सभी लोग अपने अपने कार्यो में लग गए हैं निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रामजी पासवान ने कहा कि नोखा प्रखंड की ओर से सभी जगह पंचायतों में चुनाव का कार्य अभी से ही तेज कर दिया गया है। सभी लोग अपने अपने प्रभार में कार्य कर रहे हैं। इसमें किसी प्रकार की ड्यूटी में कोताही बरते जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
