रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 अगस्त 2021 : नोखा। प्रखंड में पंचायत चुनाव के बिगुल बजते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं प्रत्याशी जनसम्पर्क के लिए घर घर गाँव गांव में सम्पर्क करने लगे हैं। मतदाता को रुझाने के लिए कई हथकंडे अपनाने पड़ रहे हैं। वर्तमान मुखिया को जनता के बीच जाने में जहाँ कई परेशानी हो रही हैं वहीं कुछ मुखिया विकास के दम पर फिर चुनावी ताल ठोक रहे हैं। सम्भावित नये मुखिया प्रत्याशी चुनाव के पहले ही घोषणा पत्र जारी कर, कई लोक लुभावन, जनता से वादे कर रहे हैं। हालांकि विगत पाँच वर्षों में कार्यों का लेखा जोखा, मुखिया के वर्तमान छवि को देखकर मतदान करने की तैयारी में है। जो भी माने कई मुखिया प्रत्याशी, सत्तासीन होने के बाद विगत पाँच वर्षों के कार्यकाल में जनता के बीच में नहीं गए तथा कई से मोबाइल पर सम्पर्क करने के दौर मुखिया की मोबाइल रिसीव नहीं किए। जिसको लेकर भी जनता में काफी उबाल हैं। कई ऐसे भी मुखिया हैं जो फोर वीलर का शीशा बन्द कर घर से सीधे प्रखंड मुख्यालय पहुँचते हैं। फिर यहाँ से अपने घर जाते हैं किंतु बीच में पंचायत के मतदाता की नजर उस गाड़ी पर पड़ती हैं तो आवाज देने के बावजूद गाड़ी आगे निकल जाती हैं। जनता से बेहतर संवाद नहीं रखने वाले मुखिया जी से जनता इस बार पूरी तरह निबटने की तैयारी में है। हालांकि प्रशासन ने चुनावी घोषणा होने के साथ आदर्श आचारसंहिता लागू कर दी है। पोस्टर बैनर लगाने वाले मुखिया प्रत्याशी पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है। इस सम्बंध में पूछे जाने पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रामजी पासवान ने कहा कि मतदाता को प्रलोभन देने के दौरान शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
