रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 सितम्बर 2021 : नोखा। प्रखंड के थाना परिसर में पंचायत चुनाव को लेकर लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। अंचलाधिकारी सुमन कुमार व थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि प्रखंड में भौतिक सत्यापन के दौरान अब तक कुल 194 शस्त्रों का सत्यापन कराया गया। सत्यापन का कार्य 9 सितम्बर से 12 सितम्बर तक चलेगा जो व्यक्ति शस्त्रों का सत्यापन नहीं करायेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
