रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 सितम्बर 2021 : नोखा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के छठे चरण में क्षेत्र के 13 पंचायतों में आगामी 3 नबंवर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां तेज है। आगामी नबंवर माह में छठे चरण में होने वाले चुनाव कि जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) सह बीडीओ रामजी पासवान ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर जहाँ विभिन्न कोषांगों का गठन कर लिया गया है। वहीं विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाखिल प्रक्रिया 5 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक किया जाएगा। संवीक्षा कि अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है।
