नोखा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर के राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है ।इसमें विधानसभा में पड़ने वाले मतदाता सूची को विखंडन कर वार्ड स्तर पर करने का निर्देश दिया है । मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 19 फरवरी को किया जाएगा । इसके लिए निर्देश सभी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है ।मतदाता सूची का विखंडन के साथ ही स्थानिए राजनीत तेज हो गई है । इसका मुंद्रण 24 फरवरी को किया जाएगा । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का विखंडन 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक किया जाएगा डाटा बेस 29 दिसंबर से 12 जनवरी तक ।डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया गया है ।मतदाता सूची का मुंद्राक प्रकाशन 13 जनवरी से 18 जनवरी तक , इसका प्रकाशन 19 जनवरी से 1 फरवरी तक किया जाएगा । दावा आपत्ति निराकारण 20 जनवरी से 8फरवरी तक इसका अनुमोदन 14फरवरी को किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 19 फरवरी को किया जाएगा।

इस वार पंचायत की आरक्षण रोस्टर पहले वाला ही रहेगी । इसमे नोखा धर्मपुरा पिछड़ा वर्ग, नोनसारी अनुसूचित जाति , हथिनी अनारक्षित, उत्तरी बराव पिछड़ा वर्ग महिला ,दक्षिणी वराव अनारक्षित ,सोतवा अनुसूचित जाति ,घोसिया अनारक्षित महिला , मौडीहा अनुसूचित जाति महिला कदवा ,अनारक्षित महिला , छतौना अनारक्षित अन्य , श्रीखंडा अनारक्षित महिला , सिसिरिता अनारक्षित अन्य , चनकी अनारक्षित महिला , को रखा गया है ।