रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 अक्टूबर 2021 : दिनारा : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा 40 लोगों के विरुद्ध धारा 107 निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। दिनारा थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण को लेकर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया चुनाव में बाधा उत्पन्न करने, बुथ लुटने, मतदाताओं को प्रलोभन देने, हुड़दंग मचाने तथा अपराधी किस्म जैसे 40 व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके के विरुद्ध धारा 107 का निरोधात्मक कार्रवाई किया गया है। अभी तक पुलिस ने सात सौ 50 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की निरोधात्मक कार्रवाई कर चुकी है।
