रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 अक्टूबर 2021 : दिनारा : आगामी पंचायत चुनाव को लेकर होने नामांकन कार्य को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर शोर चल रही है। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड बिकास पदाधिकारी संजय कुमार दास की उपस्थिति नामांकन कार्य को लेकर प्रशिक्षण कार्य किया गया। प्रखंड बिकास पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन कार्य आगामी 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक किया जाएगा। नामांकन हेतु दिन ग्यारह बजे पूर्वाह्न से चार बजे अपराह्न तक किया जाएगा। इस कार्य के लिए 21 ग्राम पंचायतों लिए अलग अलग टेबुल बनाए गए हैं।जहां पर 21 मुखिया 21 सरपंच 297 पंच सदस्य,297 वार्ड सदस्य हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य किया जाएगा। नामांकन कार्य में विधिव्यवस्था बनाए रखने हेतु नामांकन के भीतर व बाहर के अतिरिक्त एनएच स्थित वेलवैया, कुंड चौक पर पुलिस बल के साथ कुल चार मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।
