रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। त्रिस्तरीय पंचायती राज का वर्तमान कार्यकाल समाप्ति की ओर है। इसी के साथ आनेवाले पंचायत चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गई है। परन्तु सरकार द्वारा नोखा को नगर परिषद का दर्जा मिलने के साथ ही संबंधित इलाकों में चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है। स्वीकृत नगर परिषद क्षेत्र के दायरे में पड़ने वाले पंचायत के जनप्रतिनिधि चुनाव की तैयारी को लेकर उहापोह में हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी करें या ना करें। मालूम हो कि नवगठित नोखा नगर परिषद में एक पंचायत के कुल 13 वार्ड को नोखा में बनने वाले नगर परिषद क्षेत्र में शामिल किया गया है। जिसमें घोसियाँ पंचायत के 13 वार्ड शामिल हैं।नगर परिषद गठन को अंतिम रूप देने या नए नगर निकाय के चुनाव के लिए सरकारी स्तर पर अभी तक कोई स्पष्ट दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में नगर परिषद क्षेत्र में पड़ने वाले मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंस सदस्य जनप्रतिनिधियों के बीच असमंजस बरकरार है। स्पष्ट दिशा निर्देश के अभाव या अपरिहार्य कारणों से यदि नवगठित नगर परिषद के अधीन संबंधित पंचायतों में चुनाव पर विराम लगता है तो चुनाव लड़ने की उम्मीद पाल रखे जनप्रतिनिधियों की हसरतों पर ग्रहण लग सकता है। इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ रामजी पासवान ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में चुनाव या अन्य कोई दिशा निर्देश अभी तक नहीं मिला है। नोखा प्रखंड में कुल 14 पंचायत हैं। फिलहाल विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में पंचायत चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारी की प्रक्रिया शुरू हो गई। आगे निर्वाचन आयोग, विभाग एवं सरकार का इस मामले में जो भी आदेश या दिशा निर्देश जारी होगा उसका शत प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा।

