रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : शुक्रवार को डेहरी अनुमंडल परिसर में न्यायालय के आदेश पर वाहनों की हुई निलामी, थानो मे जब्त की गई वाहनों की की निलामी करने का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है। शुक्रवार को डेहरी अनुमंडल परिसर में कुल वाहनों की संख्या 6 डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि सासाराम फजलगंज निवासी दीपक कुमार पिता दिलीप सोनी ने तीन मोटरसाइकिल , दो फोरविलर , बिक्रमगंज निवासी नंद कुमार गुप्ता ने फोरविलर स्कॉर्पियो की नीलामी हुई ।
