रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : डेहरी एससी एसटी थाने में न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। वर्तमान पता ,सासाराम थाना क्षेत्र के खिलनगंज निवासी बिनोद कुमार ने सासाराम एडीजी वन के न्यायालय में परिवाद दायर किया था। थानाध्यक्ष रामनिहोरा राम ने बताया कि भोजपुर जिले के हरेन्द्र कुमार सिंह, पूनम देवी,कपिल मुनि प्रसाद ने सात लाख रुपये उधार लिया था । रुपये वापस नहीं किया, न्यायालय के आदेश पर प्राथमीकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं।
