रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 सितम्बर 2021 : सासाराम (रोहतास) : आगामी 11 सितम्बर को जिले के तीनों अनुमंडल मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालयों में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निष्पादन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कुल नौ बेंचो का गठन किया गया है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्राधिकार के प्रभारी सचिव विवेक कुमार सिंह ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर सुलहनीय वादों के अधिक निष्पादन कराने हेतु प्राधिकार द्वारा गठित कमिटी एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों द्वारा जिले के प्रत्येक विभागो एवं क्षेत्रों में अत्यधिक प्रयास किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप इस बार के लोक अदालत में रिकॉर्ड वादों के निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु सासाराम में गठित नौ बेंचो की सूची-:
बेंच संख्या -1 में दावा वादों के निष्पादन हेतु एडीजे छह आशुतोष कुमार एवं अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा
बेंच संख्या -2 में पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित सभी मामलों हेतु एडीजे 15 बी के राय एवं अधिवक्ता मनोज कुमार
बेंच संख्या -3 में वैवाहिक वादों हेतु एडीजे चार अभिषेक कुमार भान एवं अधिवक्ता बृजनंदन पांडेय
बेंच संख्या – 4 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मामलों हेतु एडीजे नौ आनंद विश्वास धर दुबे एवं अधिवक्ता मनोज कुमार पाठक
बेंच संख्या – 5 में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से संबंधित मामलों हेतु एडीजे 11 उमाशंकर एवं अधिवक्ता इकबाल हुसैन
बेंच संख्या -6 में एन आई ऐक्ट एवं श्रमिक वाद से संबंधित सभी मामलों हेतु एडीजे 5 नितिन कौशिक एवं अधिवक्ता बिद्या शंकर सिंह
बेंच संख्या – 7 में माइनिंग, मापतौल वाद,वन एवं ग्राम कचहरी से संबंधित मामलों हेतु एसीजेएम राघवेन्द्र नारायण सिंह एवं अधिवक्ता अजय कुमार
बेंच संख्या- 08 में सभी सुलहनीय फौजदारी मामलो से संबंधित मामलों हेतु एसीजेएम हिमांशु पांडेय एवं अधिवक्ता रौशनी कुमारी गुप्ता
बेंच संख्या- 09 में सभी बैंको से संबंधित वादों के निष्पादन हेतु मुंसिफ दिलीप कुमार राय एवं अधिवक्ता बिनोद कुमार गोंड को नियुक्त किया गया है।
