रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 मई 2021 : नौहट्टा। पीएम किसान योजना के लाभ मिलने पर भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दिया सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडेय ने बताया कि लौकडाउन अवधि में पीएम द्वारा घोषित तिथि चौदह मई से किसानों के खाते में पैसा आना शुरू हुआ इससे किसानों में हर्ष है वही दो महीने का राशन भी फ्री में कार्डधारकों को दिया गया आज देश के यसस्वी प्रधानमंत्री ने एक सौ तीस करोड़ देसवासियो के प्रति पूरा पूरा ख्याल रखा है प्रखंड भाजपा की ओर से पीएम को बध भाजपा अध्यक्ष श्रीराम सिंह प्रदेश किसान मोर्चा के राजेश्वर प्रसाद भाजपा के जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष अरुण चौबे जिलापार्षद महेंद्र पासवान भाजयुमो अध्यक्ष अमित मिश्रा भाजपा महामंत्री बबलू पाठक उपाध्यक्ष लालबन्दे तिवारी उज्ज्वल दुबे भाजपा नेता हरिशंकर मिश्रा गुड्डू सिंह अरुण पांडेय भानु मिश्रा बेला मिश्रा रविन सिंह जनेश्वर प्रसाद सजंय गुप्ता आदि लोगो ने बधाई दिया।
