रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । कोराना मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है । प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है । प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी हो गया है । जिससे उत्पन्न खतरे को देखते हुए रोहतास जिला अधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल अधिकारी विजयंत के द्वारा नोनहर इंटर कॉलेज में प्रवासियों के लिए 50 बेडो का क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था की गई है। नये क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण एसडीओ विजयंत एवं भूमि उप समाहर्ता मधुसूदन प्रसाद ने किया । एसडीओ ने बताया कि इस क्वारंटाइन सेंटर के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है । जो भी बाहर से लोग आएंगे उन्हें पहले 4 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। उस दौरान उनका कोविड 19 का जांच भी किया जाएगा । जांच में पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा । निगेटिव पाए जाने वाले लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहने की व्यवस्था अपने घर में ही करना होगा । पिछले वर्ष 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर का निर्माण कराया गया था । लेकिन इस वर्ष मात्र 4 दिन के लिए ही क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं । जिसमें कोविड के जांच भी करा लेना हैं ।


