रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 मार्च 2021 : नोखा। स्वच्छ नोखा, सुंदर नोखा के नारों पर यहाँ फिलहाल पानी फिरता नजर आ रहा है नगर परिषद स्वच्छता को लेकर कितना भी दावा साफ सफाई कर लें लेकिन कुछ तश्वीरें यहाँ के हालात का कुछ और ही बयाँ कर रही हैं। नगर परिषद के कर्मियों व पदाधिकारियों की निष्क्रियता से डस्टबिन कूड़ा में बहा दिया गया है वहीं शहर में सफाई की हालत किसी से छिपी नहीं है हालात यह है कि कूड़ों-कचरों का उठाव एक सप्ताह में भी शहर में नहीं होता हैं। नगर परिषद के वार्ड नं 09 मुख्य पार्षद का ही वार्ड को ही देख लीजिए यह तो महज बानगी हैं। पूरे शहर के हालात यही है यहां के स्वच्छ स्वच्छता अभियान पर नगर परिषद कितनी गंभीर है इसका पता इसी से चलता है कि शहर में बाटें गए डस्टबिन नालों में पाए जा रहे है लेकिन नगर परिषद इससे अंजान हैं। बहते हुए जल को किस प्रकार प्रदूषित करने का काम किया जा रहा नगर परिषद के कचरे के डब्बों को किस प्रकार खुलेआम फेंक दिया जा रहा हैं। इससे फैलते प्रदूषण से भयावह संक्रामक बीमारी फैल सकती हैं शहरवासियों का कहना है कि नगर परिषद प्रशासन की इसकी जवाबदेही नहीं बनती हैं। नल जल योजना को कितनी गति मिली है इसे ले वार्ड नं सात के नगरवासियों ने सवाल उठातें हुए अविलंब कार्रवाई की माँग की हैं।


