रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 मार्च 2021 : नोखा। थाना क्षेत्र के लालगंज गाँव में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बारामद की है प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत दिनों से कारोबार कर रहे कृष्णा कुमार के घर पुलिस ने छापा मारा दो तल्ले छत पर छिपा कर रखे तेरह पेटी अंग्रेजी शराब के साथ देशी महुआ शराब तैयार करने के लिए पास को पुलिस ने नष्ट कर दिया घटना के बाद पुलिस द्वारा की गई करवाई को लेकर अबैध शराब बेचने वालो में हडकंप मच गया है बताया जाता है की नटवार क्षेत्र के बक्सर कैनाल से चोरी छुपे भारी मात्रा में गंजा और शराब की तस्करी लालगंज ,यदु टोला ,जालिम टोला ,में होता आ रहा है नोखा मुख्य बाजार से नजदीक होने के कारण तस्करों द्वारा धडले से होली के अवसर पर शराब की खेप पहुचाई जा रहा है हालाँकि छापामारी के क्रम में मुख्य सरगना भागने में सफल रहा थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया की शराब के कारोबारी कृष्णा कुमार को पुलिस सरगर्मी से तलास रही है|


