रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 मई 2021 : नोखा। नोखा में डीलरों को यूनिट के हिसाब से खाद्यान्न नहीं मिलने से जन वितरण प्रणाली दुकानदारों में चिंता है आवंटन में गड़बड़ी का यह आलम है कि किसी जनवितरण प्रणाली दुकानदार को यूनिट से ज्यादा तो किसी को निर्धारित यूनिट से बहुत ही कम खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है इससे डीलर परेशान हैं हालांकि विभागीय सूत्रों के अनुसार इसके लिए एनआईसी में ही हुई गड़बड़ी को जिम्मेदार बताया जा रहा है विदित हो कि राज्य सरकार ने राशन कार्डधारियों को मई जून में मुफ्त खाद्यान्न देने का निर्णय लिया है खाधान्न के लिए मई में राशन कार्डधारी लाभुकों को किसी प्रकार का भुगतान भी नहीं करना है राज्य सरकार की यह योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्डधारी को मई एवं जून में दी जाने वाली मुफ्त खाद्यान्न के अतिरिक्त है डीलरों के अनुसार मुफ्त खाद्यान्न वितरण की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जा रही है ऐसे में जब उपभोक्ता जन वितरण प्रणाली दुकान पर मुफ्त खाधान्न के लिए पहुंचेंगे तब डीलर कम आवंटन के कारण सभी कार्डधारियों को खाद्यान कैसे देंगे यह समस्या है जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के मुताबिक पिछली बार भी ऐसी ही गड़बड़ी होने से प्रखंड के डीलरों व उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
