रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अप्रैल 2021 : नोखा। नगर परिषद नोखा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने नोखा शहर के वार्ड नंबर 05 पंचमुखी हनुमान मंदिर के बगल में एक घर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने इन सभी जगहों पर बैरिकेडिंग कर यहां आवागमन पर रोक लगा दी। लेकिन कंटेनमेंट एरिया के अधिकांश लोग अधिकारियों के निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं। वार्ड नं 05 के नगरवासियों ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने पर डीएम ने वार्ड नं 05 के एक घर को बैरिकेडिंग करवायी। लेकिन इस एरिया के अन्य लोगों के अलावा कोरोना संक्रमित लोग भी बाहर निकल कर घूमते रहते हैं। इनमें से कुछ लोगों की अपनी दुकान भी है, जो वह खुली रखते हैं तथा लोगों को सामान भी दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में वायरस का संक्रमण बढ़ने की संभावना बन गई है। इधर अन्य गांवों तथा शहरी क्षेत्र का भी यही हाल है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन का ध्यान इस ओर खींचते हुए कंटेनमेंट एरिया में सख्ती बरतने की मांग की है।



