रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। विद्युत विभाग द्वारा अब बकाया बिजली बिल उपभोक्ता पर नकेल कसना शुरू कर दिया है बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग द्वारा नोखा शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक प्रचार प्रसार करा उपभोक्ता को जल्द से जल्द जमा करने के लिए जागरुक भी कर रहा है नोखा शहर में ऑटो से सभी मुहल्ला से लेकर मुख्य बाजार में प्रचार प्रसार कर बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए उपभोक्ता को जानकारी दी गई वहीं नहीं जमा करने पर उनका कनेक्शन काटने की बात कही गई अभी कुछ दिनों पहले बड़े बकायेदारों का बिजली कनेक्शन को काट दिया था हालांकि कई उपभोक्ता का बिजली बिल में गड़बड़ी के कारण वह अपना बिल नहीं जमा कर रहे हैं जिसके कारण उनको इसकी परेशानी झेलनी पड़ रही है विभाग द्वारा तो कैंप लगाया गया है लेकिन आवेदन के बाद उनके बिजली बिल में कोई सुधार नहीं हुआ है इस प्रकार के बाद उपभोक्ता सहमे हुए हैं बिजली बिल काउंटर पर भीड़ बढ़ गई है।
