पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण व स्वच्छ माहौल में संपन्न हुआ मतदान
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा। प्रखंडों के दक्षिणी बरॉव पैक्स के लिए चुनाव शांतिपूर्ण व स्वच्छ माहौल में हुआ। चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की ओर से पर्याप्त संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात किए गए थे। मतदान का प्रतिशत 51% रहा। कुल 1596 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए 6 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदाता भी मतदान के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे। मतदान को लेकर दिनभर गश्ती दल सेक्टर मजिस्टेट मतदान केन्द्रों पर जमे रहे। एसडीएम मनोज कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रामजी पासवान ने मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान का जायजा लिया। इसके अलावे सीओ किशोर पासवान, बीसीओ सूरज कुमार व गोविंद कुमार, थानाध्यक्ष कृपाल जी सहित अन्य पदाधिकारी भी पुलिस बल के भ्रमण करते दिखे। पैक्स चुनाव में इस बार महिला मतदाता उत्साह से भरी दिखी। दक्षिणी बरॉव पैक्स के अध्यक्ष पद के 3 प्रत्याशियो के भाग्य मतगणना पेटी में बंद है बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रामजी पासवान ने बताया कि प्रखंड के दक्षिणी बरॉव पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक हो गया। सोमवार को शाम पाँच बजे से मतों की गिनती शुरू की जाएगी। जिसके लिए कुल 2 टेबल पर 4 मतगणनाकर्मी रहेंगे। प्रत्येक टेबुल पर चार कर्मी की तैनाती की गई है।

