रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 मई 2021 : नोखा। स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय प्रताप ने बताया कि पीएचसी नोखा व एपीएचसी बरांव में नियमित तौर पर कोविड एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच व वैक्सिनेशन का कार्य लगातार जारी है। वहीं, टर्म वाइज विभिन्न पंचायतों के स्वास्थ्य उपकेंद्रों व गांवों में एंटीजन टेस्ट व वैक्सीनेशन का कार्य किया जारहा है। पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि नोखा में अभी एक्टिव केसों की संख्या 58 है। कोरोना पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है।


