रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 अक्टूबर 2021 : नोखा। प्रखंड मुख्यालय स्थित पीडीएस गोदाम में बुधवार को आगामी तीन नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम सीलिंग का कार्य पूरा हो गया। इस संदर्भ में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रामजी पासवान, बीपीआरओ सह एआरओ अमर पासवान ने बताया कि पिछले तीन दिनों से जारी ईवीएम सीलिंग का कार्य गुरुवार को पूरा हो गया। बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान जिला परिषद, मुखिया पंचायत समिति एवं वार्ड सदस्य का मतदान ईवीएम के माध्यम से कराया जा रहा है जिसको लेकर पिछले तीन दिनों से प्रखंड मुख्यालय स्थित पीडीएस गोदाम में ईवीएम सीलिंग का कार्य किया जा रहा था। गौरतलब हो कि नोखा प्रखंड में 184 पदों के चुनाव को लेकर 184 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें लगभग 95867 मतदाता विभिन्न पदों को लेकर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
