नोखा । नगर पंचायत नोखा को नगर परिषद में तब्दील कर दिया गया है ।जिला प्रशासन द्वारा किये गए सर्वे को राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिलने के साथ ही नोखा नगर परिषद बन गया। नगर परिषद बनने के साथ ही नोखा की जनसंख्या बढ़ गई है। पहले 15 वार्ड को मिलाकर के नगर परिषद बना था जनसंख्या लगभग (2011) वर्ष के अनुसार 27 हजार थी। घोसिया पंचायत को जोड़ देने से जनसंख्या बढ़ कर के लगभग 50 हजार के आसपास में हो जाएगी। इन गांवो को जोड़ा जाएगा घोषिया पंचायत में घोसिया , शिवपुर, जबरा, रामपुर, ठेकहि , बलरामपुर, सलेमपुर ,बलिगावा , कृष्णापुर, हरिहरपुर सहित अन्य टोला को भी जोड़ा गया है । इनको मिला कर नगर पंचायत को नगर परिषद बनाया गया है ।
