रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 मार्च 2021 : नोखा । थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार समिति के मैदान में कैमूर बनाम रोहतास के बीच महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया इसका उद्घाटनकर्ता नगर परिषद के सभापति श्रीमती पम्मी वर्मा और विजय सेठ जदयू नेता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त घर उद्घाटन किया जिसमें कैमूर की टीम ने रोहतास को 1-0 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया नोखा नगर परिषद के पार्षदों द्वारा आयोजित इस महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया और नगर सभापति पम्मी वर्मा और विजय सेठ, उपसभापति राजेन्द्र सिंह मनोज कुमार गुप्ता और धनजी सिंह द्वारा संयुक्त रुप से विजेता और उपविजेता को सम्मानित किया गया सभी महिला खिलाड़ियों को मेडल और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया वही वार्ड पार्षद 13 के कौशल्या देवी के द्वारा कैमूर टीम के तरफ से गोल करने वाली सृष्टि कुमारी को 1000 का नगद पुरस्कार दिया गया इस मौके पर नगर परिषद के सभापति पम्मी वर्मा ने कहा आजकल की बेटियां किसी भी क्षेत्र में चाहे वह खेल हो पढ़ाई हो राजनीत हो किसी में भी पुरुषों से कम नहीं है और समाज में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं अगर एक भी बेटी पढ़ती है तो 13 बेटियों का उद्धार होता है और एक बेटा पढ़ता है तो सिर्फ एक पीढ़ी का उद्धार होता है इसलिए समाज के सभी लोगों को चाहिए कि वह बेटियों को शिक्षा और आत्मनिर्भर बनाया ताकि समाज का नया निर्माण हो सके, इस मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद हुस्ना बानो वार्ड पार्षद गुलाम मोहम्मद वार्ड पार्षद राजीव कुमार मनोज कुमार गुप्ता अवधेश चौधरी तथा पार्षद प्रतिनिधि धनजी सिंह कलेक्टर साह भी मौजूद थे वही कमेंट्री श्याम लाल सिंह और राजेंद्र सिंह तथा अशोक चौधरी के द्वारा किया गया तथा अंपायर की भूमिका सोनू कुमार शिक्षक ने निभाई|


