रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । थाना क्षेत्र के पटेल नगर के युवक राहुल कुमार 22 वर्ष को पटना में अपराधियों द्वारा गोली मारने की मामला प्रकाश में आया है ।बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सुबह में और भुभुआ पटना ट्रेन पकड़ने के लिए अपने घर से ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहा था कि पटना राजेन्द्र नगर में लुटेरों ने छिनतई का प्रयास किया । असफल होने पर युवक को गोली मार दी। घायल युवक नोखा पटेल नगर के अनिल कुमार उर्फ टेगरी का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताए जा रहे है । जिसका इलाज पारस मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है । नोखा घर मे मांगलिक कार्यक्रम में अपने घर आ रहा था। राहुल कुमार पटना में रह कर पढ़ाई करता है ।

