रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 जून 2021 : नोखा। कोरोना संक्रमण को रोकने लिए लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है। मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। लेकिन लोग नियमों की अनदेखी कर एक तो घरों से बाहर निकल रहे हैं वहीं दूसरी ओर सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गये हैं। लॉकडाउन-4 में छूट क्या मिली लोग नियमों को ताक पर रखकर बाहर निकलने लगे हैं।
रविवार को दिन के ग्यारह बजे थे। शहर के मुख्य बाजार में लोगों की खासी भीड़ थी। बाजार में किसी न किसी काम से निकले हुए लोग लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखे। शहर के कपड़े की दुकान, श्रृंगार प्रसाधन की दुकान, सब्जी मंडी समेत किराना की दुकानों पर खासी भीड़ हो रही है। बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाए समानों की खरीदारी के साथ ही लागों की आवाजाही जारी है। लोग बाजार में बेफिक्र होकर घूम रहे हैं। इस तरह की लापरवाही देख ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना का प्रकोप खत्म हो गया हो। दुकानदार भी मास्क नहीं लगा रहे। काउंटर पर रखा सैनिटाइजर दिखावे के लिए ही रखा गया है। कोई मांग दिया तो उसके हाथ पर स्प्रे कर दिया जा रहा है। इस तरह की लापरवाही दंग करने वाली है।
कोरोना के संक्रमण को मजाक में लेना समाज के भारी पड़ सकता है।बाजार में हो रही नियमों की अनदेखी भारी पड़ सकती है। लोग बिना मास्क लगाए बाजार में घूम रहे हैं जिसके कारण संक्रमण का खतरा बना हुआ है। दुकानदार से लेकर ग्राहक तक गाइडलाइन के नियमों के प्रति सजग नहीं दिख रहे हैं। लॉकडाउन-4 में मिली छूट के बाद बाजारों में कड़ाई में कमी आ गई है। शहर के चौक चौराहों से लेकर बाजार में पुलिस वाले दिख तो रहे हैं पर वे नियम तोड़ने वाले लोगों को रोक-टोक नहीं कर रहे हैं। इस तरह की लापरवाही खुद और समाज दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
