आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 अगस्त 2022 : पटना : नीतीश कुमार ने मंगलवार को 31 कैबिनेट मंत्रियों की शपथ ग्रहण के बाद उनके विभागों का बंटवारा कर दिया है। हर बार की तरह इस बार भी नीतीश कुमार ने अपने पास गृह विभाग रखा है। उनके पास गृह मंत्रालय समेत 5 विभाग अपने पास रखे हैं। वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को इस बार हेल्थ, पथ निर्माण के साथ-साथ निगर विकास एवं आवास और ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

किस पार्टी को मिला कौन सा विभाग

JDU- विजय कुमार चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर और संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है। विजेंद्र यादव को ऊर्जा और योजना विकास, अशोक चौधरी को भवन निर्माण, श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, लेसी सिंह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, जमां खान को अल्पसंख्यक कल्याण,  मदन साहनी को समाज कल्याण विभाग, संजय झा को जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क , शीला मंडल को परिवहन, सुनील कुमार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन और जयंत राज को लघु संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया है।

RJD- आलोक मेहता को राजस्व एवं भूमि सुधार, तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन,  सुरेंद्र यादव को सहकारिता, रामानंद यादव खान एवं भूतत्व, ललित यादव को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, सर्वजीत कुमार को पर्यटन, चंद्रशेखर यादव को शिक्षा, समीर महासेठ को उद्योग, अनिता देवी पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण, जितेंद्र राय को कला, संस्कृति एवं युवा, सुधाकर सिंह को कृषि, इसराइल मंसूरी को सूचना प्रावैद्यिकी, सुरेंद्र राम को श्रम संसाधन, कार्तिक सिंह को विधि, शमीम अहमद को गन्ना और शाहनवाज आलम को आपदा विभाग का मंत्री बनाया गया है​​​​​​। 

कांग्रेस- अफाक आलम को पशु एवं मत्स्य विभाग, मुरारी प्रसाद गौतम  को पंचायती राज विभाग का मंत्री बनाया गया है। 
हम- संतोष कुमार सुमन को अनुसूचित जाति औऱ जनजाति कल्याण का विभाग दिया गया है। वहीं, निर्दलीय सुमित कुमार को विज्ञान और प्रावैद्यिकी विभाग का मंत्री बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network