रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। महात्मा फुले मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उचितपुर सासाराम के तत्वाधान में बुधवार को प्रखंड के मिडिल स्कूल रकसियाॅं में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप आयोजक धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि महात्मा फुले मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का नव वर्ष पर यह सातवा कैंप है। इससे पहले 6 जगह कैंप लगाकर के गरीब लोगों का इलाज किया तथा इस महंगाई में नेक कार्य करने के लिए मैं अपने गांव के तरफ से पूरी टीम को कोटि कोटि बधाई देता हूं। 122 लोगों का निशुल्क नेत्र जांच कर टीम ने एक मिसाल कायम किया है। कैंप आयोजन करने से ग्रामीणों में काफी खुशी है। कई गरीब लोग अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं है जो इस शिविर के माध्यम से लाभान्वित हुए। मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का यह कदम मील का पत्थर साबित हो रहा है तथा तमाम लोग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को सहयोग कर ज्यादा से ज्यादा फलने फूलने और बढ़ाने में सहयोग करें। ताकि मानवता की मिसाल हर जगह कायम हो और बेसहारा लाचार लोगों का इलाज कर जीवन में खुशियां उनकी टीम दे। निशुल्क नेत्र जांच शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर एस बी प्रसाद तिवारी ने कहा कि इससे बड़ा मानवता को कोई कार्य ही नहीं है, हम लगातार लोगों की सेवा करते हैं और आगे भी करते रहेंगे मैं अपने पूरे महात्मा फुले मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल टीम के तरफ से आगे भी कैंप लगाकर के लोगों की सेवा करता रहूंगा। कैंप टीम के सदस्य कुमारी किरण, प्रीतम देवी, रमेश कुमार, शिवानंद सिंह, विकास कुमार तिवारी आदि मौके पर मौजूद रहे।
