एमएलसी चुनाव की तैयारी बैठक एवं निर्वाचक सूची संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला को डीएम ने किया संबोधित
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 जनवरी 2022 : सासाराम। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक सूची में विद्यमान पीएसई के सम्यक निष्पादन से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला एवं आगामी विधान परिषद निर्वाचन की प्रारंभिक तैयारियों से संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम डीएम ने विधानसभावार पीएसईज की संख्या की जानकारी दी तथा सभी ईआरओ एवं एईआरओ को पीएसई का अपने बीएलओ के माध्यम से भौतिक सत्यापन कराते हुए आवश्यकतानुसार उनका फॉर्म 7 के माध्यम से विलोपन अथवा फॉर्म 8 के माध्यम से उनका फोटो रिप्लेसमेंट का कार्य करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता जो एब्सेंट, शिफ्टेड अथवा डेड केटेगरी में हैं उन्हें पीएसई चेकलिस्ट पर एएसडी कैटेगरी में दर्ज कर विलोपित करें तथा उक्त कार्य को अगले 10 दिनों में पूर्ण किया जाए। गौरतलब हो कि जिले में कुल 1,48,303 पीएसईज हैं। जिनमे 207 चेनारी में 14939, 208 सासाराम में 27674, 209 करगहर में 28596, 210 दिनारा में 19037, 211 नोखा में 21690, 212 डेहरी में 17682 एवं 213 काराकाट में 18685 फोटो सिमिलर एंट्रीज के मामले हैं।
डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के पूर्व सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड से संबंधित निर्वाचकों के डेटा को भी पुनः सत्यापित करेंगे। ताकि प्रारूप प्रकाशन में कोई त्रुटि परिलक्षित न हो। वहीं प्रशिक्षण कार्यशाला में उप विकास आयुक्त शेखर आनंद सहित जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, अनुमंडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी रंजय कुमार एवं संतोष कुमार ने भी पीपीटी के माध्यम से पीएसई निष्पादन से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया तथा मौके पर प्रभारी डीसीएलआर रिजवान फिरदौस सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े मास्टर ट्रेनर्स व बीएलओ उपस्थित रहे।
