रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : 8 सूत्री मांगों के समर्थन एव विभिन्न मांगों की पूर्ति नहीं किए जाने के विरोध में संविदा पर नियोजित कार्यपालक सहायकों ने सोमवार से ही हड़ताल कर रहे है. मंगलवार को हड़ताल का दूसरा दिन रहा, जहां हड़ताल कार्यपालक सहायक शहर के ओझा टाउन हॉल में धरना प्रदर्शन किया. वहीं नियोजित कार्यपालक सहायकों की हड़ताल से जिला प्रशासन के अधिकांश विभागों में काम-काज ठप रहा. चाहें जिलास्तर की कार्यालय हो या अंचल कार्यालय. हर सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों द्वारा किए जा रहे सरकारी काम ठप रहा. इस क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीटीओ विभाग सहित लेकर जिले के कई प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर संबंधित कार्य ठप रहा. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर जिलास्तर पर हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार किया. वहीं संबंध में संघ के जिला मीडिया प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि 8 सूत्री मांगों के समर्थन एव विभिन्न मांगों की पूर्ति नहीं किए जाने के विरोध में हड़ताल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिसमे मुख्य रूप से बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन की 29 वीं बैठक की कार्यावली की कंडिका 06,07,08 एक 09 में लिए गए निर्णय को तत्काल प्रभाव से निरस्त करना, उच्च स्तरीय कमिटी की अनुसंशावो को तत्काल लागू करना, अन्य भत्ता में भी मूल वेतन के समान वार्षिक वृद्धि , यदि स्थानांतरित किया जाता है तो सरकारी सेवकों के अनुरूप अनुमान्य भत्ता देय करना आदि मांग शामिल है. धरना प्रदर्शन में आदिल खान, रंजन सिंह, दुर्गेश कुमार, शिवपूजन साह, सुजीत कुमार, ब्रजकिशोर, विनय, ब्रजेश, कुमार रविन्द्र, रंजीत, विवेक, शंभू, पुरषोत्तम, प्रेम प्रकाश, जितेंद्र, धनंजय, अमित, चंदन, दीपक, अभिषेक, सोनू, राजू शामिल थे |


