रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 जून 2021 : डालमियानगर : जिले के कोवाथ थाना क्षेत्र के निवासी रजिया खातुन ने डेहरी महिला थाने में प्रताड़ित करने, दहेज में पचास हजार रुपये, एक बाइक मांगने की आरोप लगाते हुए अपने ससुरालो के खिलाफ मामला दर्ज कराई है। अपने प्राथमिकी दर्ज मे बताई कि, मेरी निकाह दावथ थाना क्षेत्र के बभनौल मुहल्ला महदेव वार्ड न0 10 के निवासी अंजार उर्फ अंजम आलम के साथ 15/4/2020 को मुस्लिम रितिवाज के अनुसार निकाह संपन्न हुई थी। मेरे शौहर ने दहेज के रूप में पचास हजार रुपये तथा एक बाईक, के लिए अपने बीबी को घर से बेघर कर दिया। महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताई कि पिडिता के व्यान पर शौहर अंजार उर्फ अंजाम आलम, सोनी खातुन, मुनि खातुन, हबीबा खातुन के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है।
