रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के छठे चरण में बुधवार को रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड में लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ । प्रखंड के बारह पंचायतों में चुनाव सामान्यतः शांतिपूर्ण सम्पन्न रहा । और महिला पुरुष वोटरों ने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया । जिला परिषद सदस्य, मुखिया, बीडीसी सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच समेत विभिन्न पदों के चुनाव के लिए कुल 165 बूथ बनाए गये थे । इनमें अधिकांश बूथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किये गये थे। लेकिन पुलिस चौकसी और बूथों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के आगे किसी की नहीं चली । पुलिस कप्तान आशीष रंज‌न ने चुनाव के दौरान दर्जनों बूथों का दल बल के साथ भ्रमण किया । इस दौरान वे आम लोगों से निर्भीक होकर वोट डालने की अपील भी करते रहे। वहीं नासरीगंज में कैंप कर रहे एसडीएम प्रियंका रानी और एसडीपीओ शशि भू़षण सिंह लगातार गश्ती कर क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवं बूथों के हालात पर नजर रखे हुए थे। कुछ बूथों को छोड़ सभी बूथों पर सुबह सात बजे माॅक पोलिंग के बाद मतदान शुरू हो गया। जिन बूथों पर मतदान देर से शुरू हुआ। वहां कतारबद्ध लोग देर तक मतदान करते रहे। कुछ जगहों पर ईवीएम में हल्की फुल्की गड़बड़ी थी। जिसे तत्काल सुधारा गया या बदल दिया गया। बूथों पर महिला वोटरों की तादाद भी अच्छी रही। कहीं घूंघट तो कहीं बुर्के में भी महिला वोटर दिखीं। तो कई बूथों पर काफी उम्रदराज महिला वोटर भी दिखाई दिये। जिन्हें सहारा देकर उनके परिजन बूथ तक लाए। और इस तरह अमियावर, पवनी, पड़ुरी, इटिम्हां, डेहरी, धनावं, अतिमी, पोखराहां, खिरियावं, मंगराव, कैथी और परसियां पंचायत समेत एक दर्जन पंचायतों के लगभग 1275 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम और मतपेटितों में बंद हो गई। बीडीओ सह आरओ जफर इमाम ने बताया कि कहीं से गड़बड़ी की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network