वैक्सीनेशन के दौरान प्रखंड प्रमुख ने लोगों से किया अपील
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास)। नासरीगंज प्रखंड के वर्तमान प्रखंड प्रमुख पवन कुमार ने कोविड -19 वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लिया । प्रखंड प्रमुख ने टीकाकरण के दौरान अपने प्रखंड क्षेत्र के समस्त आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से अगर बचना है तो वैक्सीन जरूर लें । उन्होंने जनता जनार्दन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन इस वैश्विक महामारी के लिए रामबाण साबित होगी । आप सब आगे बढ़े और आगे बढ़ कर अपने साथ-साथ अपने पूरे परिवार को वैक्सीन जरूर लगवाएं । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना वायरस इस भारतवर्ष से नहीं गया है । इसमें आप सब सावधान रहें और साथ ही साथ अपने परिवार की सुरक्षा के लिए स्वयं सावधानी बरतें । बिना किसी आवश्यक कार्य हेतु आप सब घर से बाहर नहीं निकले । अगर आपको किसी कार्य को लेकर घर से बाहर निकालना है तो घर से बाहर निकलते वक्त अपने चेहरे पर मास्क , सैनिटाइजर एवं 2 गज की दूरी बनाकर रहे । तभी जाकर आपका और साथ ही आपके पूरे परिवार का जीवन सुरक्षित रह सकता है । आप सब वैश्विक महामारी का नजरअंदाज ना करें और किसी के बहकावे में न आकर बिना डर भय के कोरोना वैक्सीन जरूर लें तभी आपका जीवन सुरक्षित रह सकता है । अगर भारत वर्ष से कोरोना को भगाना है तो टिका लेना बिल्कुल ही अनिवार्य है । तभी हमारा देश सुरक्षित रह सकता है । मौके पर अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं उक्त प्रखंड के स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद थे ।
