रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । मंगलवार को नासरीगंज पुलिस द्वारा वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने व सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने व सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि सभी वाहन चालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा जा रहा है कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा की दृष्टिकोण से हेलमेट , जूता व सीटबेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें । अगर थोड़ी सी भी कहीं असावधानी हुई तो वरना जान खतरें में पड़ सकती है । पुलिस अधिकारियों द्वारा जांचोपरांत लोगों को जागरूक करते हुए कहा जा रहा कि ” जान है तो जहांन है ” जिसकों लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है । साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए भी सभी वाहनों का सघन रूप से तलासी की जा रही है । मौके पर अभियान तहत थाना के स्थानीय पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network